Answer:
लॉकडाउन एक आपातकाल है जो लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। भारत के साथ-साथ विश्व के कई अन्य देशों में कोरोना नामक महामारी से रोकथाम हेतु इसे अपनाया और इसके सहारे सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश की गई है। लॉकडाउन के स्थिति में कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं जा सकते।
इस स्थिति में सारे लोग अपना समय अलग-अलग चीजें करके बिता सकते हैं जैसे बिता सकते हैं जैसे:- व्यायाम करना, योगाभ्यास करना, पौधे लगाना, पेंटिंग करना, परिवार के साथ समय बिताना और अलग-अलग किताबें पढ़ना आदि।
मैंनें इस लॉक डाउन में कई चीजें की है जैसे मैं हर रोज सुबह उठकर व्यायाम करता हूं इसे मुझे दिनभर ताजगी महसूस होती है। मैनें अपने घर के आंगन में कई पेड़ लगाए हैं और मैं हर रोज उन्हें पानी देता हूं। मैंने कई सारी पेंटिंग बनाई हैं और मैं हर रोज अपने भाइयों के साथ अलग-अलग गेम खेलता हूं जैसे:- लूडो,कैरम बोर्ड, क्रिकेट आदि। मैं कभी-कभी कोई अच्छी फिल्में देखता हूं जिससे मुझे कुछ अच्छी सीख मिले। मैं हर रोज शाम को अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर अपना समय व्यतीत करता हूं। मैं हर रोज ऑनलाइन पढ़ाई भी करता हूं। कभी-कभी मैं मोबाइल में गेम भी खेलता हूं। शाम के वक्त मैं अपनी माँ की कुछ मदद करता हूं खाना बनाने में। रात को सोने से पहले मैं किताब पढ़ता हूं। इस लाँकडाउन में मुझे बहुत फायदा हुआ और मैं नई नई चीजें सीख पाया।
इस तरह मैं अपने लाँक डाउन के समय बिताता हूं। लॉक डाउन में सारे बच्चे-बड़े कुछ नयी चीजें सीख सकते हैं। बच्चे पेंटिंग कर सकते हैं, पेड़ लगा सकते हैं, और कई सारी अलग-अलग विषयों में अपनी रुचि बढ़ा सकते हैं।
Answer:
Explanation:
It is written like this- कवि परिचय
This question is not able to have an answer because there is no audio. Is this on a K12 Spanish test?
What language is this sounds cool
Answer:
UNK the , . of and in " a to was is ) ( for as on by he with 's that at from his it an were are which this also be has or : had first one their its new after but who not they have – ; her she ' two been other when there all % during into school time may years more most only over city some world would where later up such used many can state about national out known university united then made ..
Explanation: