पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य
धरती पर छायी हरियाली और आसमान में मेघमालाओं के बीच श्रावणी संस्कार एवं संकल्प बनकर बरस रही है। बारह महीनों में सावन का महीना कुछ विशेष है। धरती और सूर्य के खगोलीय संबंध पृथ्वी में पड़ने वाले अंतर्ग्रहीय प्रभाव इस महीने को कई विशेषताओं से अलंकृत करते हैं। सावन मास प्रकृति को समृद्ध बनाता है। बाह्य प्रकृति एवं पर्यावरण इस माह जितने संतुलित एवं समृद्ध होते हैं, उतने अन्य महीनों में कभी नहीं हो पाते। मानव की अन्तःप्रकृति की समृद्धि एवं श्रृंगार के लिए भी इस महीने का महत्त्व कुछ ज्यादा है। अध्यात्म विद्या के विशेषज्ञों ने इस महीने के लिए अनेक तरह के धर्माचरण अनुष्ठान एवं तपश्चर्या के विधान सुझाए हैं।
Answer:
Yes.
Explanation:
Being a hero, means to save someone in need. Being a leader is teaching someone to save themselves! :D
An introduction that states the thesis
A body that has one argument per paragraph and points of evidence.
And a conclusion that restates the thesis.
Azerbaijan and Iran are considered to be the origin of Indo-European language
Answer: in poetry, repetition is repeating words, phrases, lines, or stanzas. Stanzas are groups of lines that are together. Repetition is used to emphasize a feeling or idea, create rhythm, and develop a sense of urgency.
Explanation: