पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य
धरती पर छायी हरियाली और आसमान में मेघमालाओं के बीच श्रावणी संस्कार एवं संकल्प बनकर बरस रही है। बारह महीनों में सावन का महीना कुछ विशेष है। धरती और सूर्य के खगोलीय संबंध पृथ्वी में पड़ने वाले अंतर्ग्रहीय प्रभाव इस महीने को कई विशेषताओं से अलंकृत करते हैं। सावन मास प्रकृति को समृद्ध बनाता है। बाह्य प्रकृति एवं पर्यावरण इस माह जितने संतुलित एवं समृद्ध होते हैं, उतने अन्य महीनों में कभी नहीं हो पाते। मानव की अन्तःप्रकृति की समृद्धि एवं श्रृंगार के लिए भी इस महीने का महत्त्व कुछ ज्यादा है। अध्यात्म विद्या के विशेषज्ञों ने इस महीने के लिए अनेक तरह के धर्माचरण अनुष्ठान एवं तपश्चर्या के विधान सुझाए हैं।
Answer:
Khai
Explanation:
sunnnnnnnnnnnjdjrjrririeee?!?!?!!eieerdiddkd#?#?#
Answer:
<em>The point at which Marginal Utility of a commodity is Zero and its Total Utility is maximum, it is referred as Point of Satiety</em>
<em>hope</em><em> </em><em>helps~</em>
Answer:
1/1048576.
Explanation:
What is the probability of flipping a coin 20 times and getting 20 heads?
I'm assuming that the coin is balanced and has heads on one side and tails on the other. This means that P(head) = 1/2 and P(tail) = 1/2.
P(flipping a coin 20 times and getting 20 heads)
= (P(head))^20 = (1/2^)20
= 1/1048576
= 9.5367431640625×10^−7
<span>B. Education can change a person's life.</span>