प्रिय अभिजीत
हम सब यहाँ कुशल है, तुम्हारी कुशलता की कामना करते है| कल तुम्हारे हॉस्टल के वार्डन महोदय का पत्र प्राप्त हुआ| ये शिकायती पत्र तो नहीं था पर उन्होंने इंगित किया कि आजकल तुम अपनी पढाई के प्रति कुछ लापरवाह होते जा रहे हो| विद्यालय समय पर नही जाते| अपना अध्ययन समुचित रूप से नहीं करते| अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हारे प्राप्तांक भी कम ही है| पापा-माँ इस बात से बहुत चिंतित हो गए है| हमने तुम्हे हॉस्टल भेजा ताकि तुम बिना व्यवधान के दत्तचित्त होकर अध्ययन कर सको पर हमारा निर्णय गलत प्रतीत हो रहा है| बड़ी बहन होने के नाते मैं तुम्हे कुछ हिदायतें दे रही हूँ जिनका पालन करके तुम पुन: अच्छे प्राप्तांक ला सकते हो| सर्वप्रथम नियमित सभी कक्षाओ में उपस्थित रहो| अपना पाठ नियमित याद करो| विद्यालय के शिक्षक के पढाने का तरीका समझ न आये तो ट्यूशन कर लो| गृहकार्य पूर्ण रखो| होशियार विद्यार्थियों से मित्रता रखो और उनसे अध्ययन में मदद लो| योगासन द्वारा स्वयम को स्वस्थ व आशावादी बनाओ| पुस्कालय से अतिरिक्त पुस्तके लेकर नोट्स बनाओ| समय-समय पर मूल्यांकन करते रहो कि तुम्हें पाठ उचित रूप से समझ में आ रहे है या नही| नियमित दोहरान करो| समय-सारिणी के अनुसार दिनचर्या का पालन करो| आशा है तुम अपना कर्तव्य समझ गए हो और उसका पालन भी करोगे| मुझे विश्वास है तुम्हें सफलता मिलेगी|
शेष कुशल
तुम्हारी दीदी
kusha
Find the slope between the two points.
m = y2 - y1 / x2 - x1
m = -6 - (-10) / -6 - (-10)
m = 4 / 4
m = 1
Equation of a line:
y - y1 = m(x - x1)
y - (-10) = 1(x - (-10)
y + 10 = 1(x + 10)
y + 10 = x + 10
y = x + 0
y = x
The line has a slope of 1 and the y-intercept is at the point of origin (0, 0).
Answer:
Gender equality is a concept that states that there should be equality between the sexes, that is to say that women and men are not discriminated against on the basis of their gender. The concept is based on the principle that women and men have the same rights and opportunities in all areas of life.
Gender equality includes, among other things, equal distribution of power and influence, equal opportunities for financial independence, equal opportunities in choosing a profession, job and development opportunities at work, equal access to education, equal opportunities to develop their interests, talents and ambitions, shared responsibilities on children and domestic work and freedom from gender-based violence.
Therefore, equality as an expression of social justice leads to equal participation in personal development opportunities. In this way, gender equality also creates the freedom and social space to realize individual life plans.
I fear mostly spiders and clowns but you have to answer this question yourself .. what so you fear?? that's what you write about