वयायाम का अर्थ है – शरीर को इस तरह तानना सिकोड़ना कि वह सही स्थिति में कार्य कर सके । जिस प्रकार अच्छे भोजन से शरीर को पोषण मिलता है, उसी प्रकार से व्यायाम से शरीर लंबे समय तक उचित दशा में बना रहता है । व्यायाम से शरीर को सुगठित, तंदुरुस्त और फुर्तीला बनाया जा सकता है ।
आजकल अधिकतर काम मशीनों की सहायता से होते हैं । मशीनें आदमी को एक ही दशा में कार्य करते रहने के लिए विवश कर देती हैं । लोग बद कक्षों में बैठे या खड़े रहते हैं । यह अस्वास्थ्यप्रद स्थिति मानसिक तनाव और शारीरिक बीमारियों को जन्म देती है । परंतु प्रतिदिन व्यायाम किया जाए तो इस स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है । हर दिन एक घंटे के व्यायाम से आदमी भिन्न-भिन्न प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों से दूर रह सकता है । इतना ही नहीं, वह मानसिक चिंता से मुक्त होकर, शारीरिक शक्ति एवं स्कूर्ति से युक्त होकर अपने दैनिक कार्यों को भली-भांति संचालित कर सकता है ।
Answer:
Language is Spanish. The answer would be:
"The Mackenzie is the longest river in Canada."
Answer:
안녕하세요! 나는 케이팝을 사랑하고 나는 당신의 질문에 정말로 신경 쓰지 않습니다. 친구를 사귀고 싶습니까?
It's more what do you put in front of them to let them try. The example usually discussed has mostly to do with shapes and color and properties than it does with a set curriculum. Light is a usual example of what can be tried. One picture was of a couple of kids (very young) who copied the the pattern of shadows that a picket fence produced. They were engrossed in how to record what it looked like and what angle the shadows made. You have at least 2 subjects that are being appealed to.
The main thing is that the project must be student centered. It is not the teacher's job to design a curriculum; it is the student's. Evaluation is done mostly by camera (taking pictures of what the students do), voice recording and other "visual aides." It is not so much pass fail as it is how done.
Answer:
perbezaan awak dan habuk ialah
perbezaan kata
artinya awak adalah kamu
artinya habuk adalah debu
Sorry kalo salah