प्रिय अभिजीत
हम सब यहाँ कुशल है, तुम्हारी कुशलता की कामना करते है| कल तुम्हारे हॉस्टल के वार्डन महोदय का पत्र प्राप्त हुआ| ये शिकायती पत्र तो नहीं था पर उन्होंने इंगित किया कि आजकल तुम अपनी पढाई के प्रति कुछ लापरवाह होते जा रहे हो| विद्यालय समय पर नही जाते| अपना अध्ययन समुचित रूप से नहीं करते| अर्धवार्षिक परीक्षा में तुम्हारे प्राप्तांक भी कम ही है| पापा-माँ इस बात से बहुत चिंतित हो गए है| हमने तुम्हे हॉस्टल भेजा ताकि तुम बिना व्यवधान के दत्तचित्त होकर अध्ययन कर सको पर हमारा निर्णय गलत प्रतीत हो रहा है| बड़ी बहन होने के नाते मैं तुम्हे कुछ हिदायतें दे रही हूँ जिनका पालन करके तुम पुन: अच्छे प्राप्तांक ला सकते हो| सर्वप्रथम नियमित सभी कक्षाओ में उपस्थित रहो| अपना पाठ नियमित याद करो| विद्यालय के शिक्षक के पढाने का तरीका समझ न आये तो ट्यूशन कर लो| गृहकार्य पूर्ण रखो| होशियार विद्यार्थियों से मित्रता रखो और उनसे अध्ययन में मदद लो| योगासन द्वारा स्वयम को स्वस्थ व आशावादी बनाओ| पुस्कालय से अतिरिक्त पुस्तके लेकर नोट्स बनाओ| समय-समय पर मूल्यांकन करते रहो कि तुम्हें पाठ उचित रूप से समझ में आ रहे है या नही| नियमित दोहरान करो| समय-सारिणी के अनुसार दिनचर्या का पालन करो| आशा है तुम अपना कर्तव्य समझ गए हो और उसका पालन भी करोगे| मुझे विश्वास है तुम्हें सफलता मिलेगी|
शेष कुशल
तुम्हारी दीदी
kusha
Answer:
Explanation:
HELP PLEASE ASAP Read the excerpt from "On Becoming an Inventor" by Dean Kamen.
When I was twelve years old and Barton, my older brother, was around fifteen, we took over the family basement. At first, I made a darkroom for developing pictures, and Bart was using it as his lab where he was raising about one hundred white rats, removing their thymus glands, and trying to figure out the glands' dysfunction. He wanted pictures taken of his experiment, doing the surgery on rats, and since I already had a darkroom, I took the pictures, though somewhat reluctantly. I didn't like the blood.
What can you conclude about Barton from the excerpt?
He was interested in solving medical mysteries at a rather early age.
He did not understand why Dean would be squeamish about the blood.
He went on to become a very famous and successful doctor.
He had a severe dislike for rats and all other kinds of rodents.
If the question is in plural :
¿Qué escuchan ustedes?
The answer have to be in plural too:
Nosotros escuchamos música.
To find the equation of the next line we are going to find the negative inverse of the gradient 0.5.
0.5 is the same thing as saying a 1/2 and the negative inverse of 1/2 is -2.
Therefore the equation of the other line is y = -2x - 1